OLE नाम का एक गरीब कारपेंटर था वह इतना गरीब था के उसे कई बार भूखा सोना पढता था, उस एक लड़की मिली जिसका नाम क्रस्टीन था दोनों  एक दूसरे को पसंद करने लगे, और दोनों ने शादी कर ली, उन्हें एक साथ चार लड़के हुए अपना परिवार को पलने  के लिए बहुत मेहनत करते थे, एक दिन ऑल की नौकरी चली गयी ऑल ने जब ये बात अपनी पत्नी क्रस्टीन को बतायी ,

तो उसने कहा फ़िक्र ना करिये हम साथ रहे कर हर मुसीबत का सामना कर सकते है, क्रस्टीन की इस बात ने ऑल को हिम्मत दी, लेकिन कुछ दिन ही बाद क्रस्टीन की मौत हो गयी, ऑल और उसके चार बच्चे अब अकेले रहे गए थे,ऑल ने अपने बच्चो को खुश करने के लिए लकड़ी के कुछ खिलोने बनाये, और उसे के चारो बच्चो को वो खिलोने बहुत पसंद आये, वो खिलोने पा कर चारो बच्चे बहुत खुश हुए, ये देख करऑल ने सोचा क्यूना ये ही ख़ुशी और बच्चो को भी दी जाये,
तो ऑल अपने तीसरे बेटे गोडफ्रेड के साथ मिल कर खिलोने बनाना शुरू किया, काफी लोग उनसे खिलोने खरीद ने लगे, ऑल और गोडफ्रेड ने एक फॅक्टरी बना ली, ऐसा  लगा रहा था ऑल गोडफ्रेड के परिवार का अच्छा वक़्त आ चुका है, लेकिन एक रात को गर्मी से ऑल और गोडफ्रेड की नींद खुली,
उन्होंने देखा के उनकी फॅक्टरी में आग लगी हुयी है, उन्होंने सब कुछ खो दिया था, गोडफ्रेड ये देख कर रोने लगा, तो ऑल ने उस से  कहा पता है अगर तुम्हारी माँ जिन्दा होती तो क्या कहती, वो कहती के फ़िक्र मत करो हम साथ  हर मुसीवत का सामना कर सकते है, ऑल और गोडफ्रेड ने अपनी फॅक्टरी फिर से बनायीं, अब उन्होंने पिलास्टिक के छूटे बिल्डिंग भी बनने शुरू कर दिए,
जिस से बच्चे कुछ भी बना सकते थे, और उन्होंने इसका नाम रखा lego, ऑल ने कभी भी दूसरी  शादी नहीं की, उसने अपनी कंपनी अपने बेटे गोडफ्रेड को सोप दी, और कुछ सालो बाद गोडफ्रेड ने अपनी ये कंपनी अपने बेटे जेल्ड सोप दी,

इन की कहानी हमे ये बताती है चाहे हम कितने भी बुरे वक़्त से गुजर रहे हो लेकिन हम जिनसे प्यार करते है हमे उनसे हिम्मत मिलती है  और उन्हें हमे से हिम्मत मिलती है 



the most importentthing in
the world is family and love

Comments

Popular posts from this blog

ये आदत आपको कभी अमीर नहीं बनने देती

बैंक लोन आसानी से लेने के 7 तरीके क्या हैं?