Posts

Showing posts from February, 2021

इवेंट मैनेजमेंट क्या है इवेंट मैनेजमेंट कोर्स कहा से करे पूरी जानकारी हिंदी में

Image
दोस्तों आज के पोस्ट में आपको बताउगा के इवेंट मैनेजमेंट क्या होता है, इवेंट मैनेजमेंट में कोनसा कोर्स या डिप्लोमा करना चाहिए और कहा से करना चाहिए, कोनसे इंस्टीटूस से करने चाहिए इसके क्या फायदे है इस कोर्स को करने में कितनी फीस लगेगी और पूरा कोर्स होने के बाद जॉब कहा लगेगी और सेलरी कितनी मिलेगी, दोस्तों अपने शादी इवेंट से लेकर छोटे या बड़े तो बहुत सारे इवेंट तो देखे होंगे भारत एक ऐसी जगह है जहा छोटे या बड़े इवेंट तो होते ही रहते है, इवेंट मैनेजमेंट  एक बहुत ही अच्छी फील्ड है. इसके लिए आपका क्रिएटिव होना तो जरूरी है ही साथ ही आपको टेक्नोलॉजी की भी अच्छी समझ होनी चाहिए. आप जितना ज्यादा Technology का इस्तेमाल करेंगे आप उतना ही अच्छा  इवेंट  ऑर्गनाइज़ कर पाएंगे अगर आपको इवेंट, समारोह, अवार्ड फंक्शन आदि की प्लानिंग करना अच्छा लगता है, तो Event management आपके लिए एक बेहतर कैरियर ऑप्शन हो सकता है। किसी भी कार्यक्रम, शादी समारोह, अवार्ड फंक्शन, सेलिब्रिटी फंक्शन, बिजनेस फंक्शन, म्यूजिक या लॉन्च आदि तरह के कार्यक्रम का आयोजन इवेंट मैनेजर या इवेंट प्लानर करता है। अगर आप भी इवेंट मैनेजमेंट में कैरिय

बिना ऑपरेशान कराये बिना आँखों का चश्मा कैसे उतारे आपको पास की चीज़ें धुंधली दिखने लगी हैं तो ये खबर आपके लिए है

Image
  राहुल 23 साल के हैं. दिल्ली की रहने वाले  हैं.आर्मी जॉइन करना चाहते हैं. पर एक दिक्कत है. पर उनकी  एक है और वो है उनकी पास की नज़र काफ़ी कमज़ोर हो गई है. कुछ समय पहले उन्होंने जब दो चार डॉक्टर को दिखाया तब पता चला उन्हें हाइपरमेट्रोपिया है. यानी पास राखी चीज़ें उन्हें बहुत ज्यादा धुंधली दिखती हैं. जो चीज़ें दूर हैं, उन्हें वो थोड़ा साफ़ देख पाती हैं. साथ ही उनकी आंखें हर वक़्त थकी हुई रहती हैं. राहुल को डर है कमज़ोर आंखों की वजह से वो आर्मी जॉइन नहीं कर पाएंगे, वो चाहते हैं इसे छूट करा  कैसे पयजाये  ये हमें बताया डॉक्टर नेहा जैन ने क्या और क्यों होता है (Hypermetropia)हाइपरमेट्रोपिया? लेकिन एक हाइपरमेट्रोपिया को समझने के लिए पहले आंख के स्ट्रक्चर को समझने की ज़रूरत है. जब आंखों पर लाइट पड़ती है, तब वो पुतली और लेंस से होते हुए परदे पर गिरती हैं. जिसकी वजह से हम साफ़ तरह से देख पाते हैं. लेकिन हाइपरमेट्रोपिया में ये लाइट रेज़ परदे के पीछे फ़ोकस होती हैं, जिसकी वजह से हमें पास की चीज़ें धुंधली दिखाई देती हैं. जब बच्चा पैदा होता है तो उसकी आई बॉल छोटी होती है जिसकी वजह से 2 से 3 डायोप्टर (नापने का पै

शराब पिने से आपके शरीर को कितना नुकशान होता है शराब पिने के फायदे और नुकशान

Image
मेरा एक दोस्तों है जिसकी उम्र  37 साल की है  उसे  शराब पीने की लत है. 14 की उम्र से वो शराब पी लग गया और  रोज़ पीते हैं और तब तक पीते हैं जब तक वो ओलती न कर दे, वो अपनी सुध नहीं खो देते. उन्होंने बहुत कोशिश की ये लत छोड़ने की, घरवालों ने भी सारे उपाय कर लिए और सरे उपाए कर के घरवाले थक गए पर कोई फायदा नहीं हुआ. इस शराब की लत की वजह से उनकी नौकरी चली गई, लड़की ने शादी टूट दी  और अब उनका शरीर बेकार भी और साथ भी छोड़ रहा है. आप या में सालों तक हद से ज़्यादा शराब पीते हैं तो उसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ता है. वो चाहते हैं  एल्कोहॉल एब्यूज क्या होता है? डॉक्टर अखिल ने ये हमें बताया, डॉक्टर अखिल अगरवाल, मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट, मानश हॉस्पिटल,कोटा हम शराब पीने की आदत को तीन हिस्सों में बांट सकते हैं 1. है एल्कोहॉल एब्यूज 2. है नॉर्मल या सोशल एल्कोहॉलिज्म 3. है एल्कोहॉल डिपेंडेंस अगर आप अपनी जिम्मेदारियां जैसे ऑफिस, सामाजिक, या परिवार के काम पूरे न कर पा रहे हों. गाड़ी चलाते समय शराब नहीं पीनी चाहिए. फिर भी पी रहे हों. काम की जगह या रिस्की जगह पर शराब नहीं पीनी चाहिए. पर अगर इन जगहों पर भी आप अगर शराब