ये आदत आपको कभी अमीर नहीं बनने देती




दोस्तों आज में आपको 6 ऐसी बाते बताऊंगा जिनकी वजहे से लोग आमिर नहीं बनपते, हो सकता है आपको ये बाते बुरी भी लगे, लेकिन में ये मानता हु इस पोस्ट को पढ़ने वाले ये सब लोग अपने इस भरम को तोड़ना चाहते है अपनी सोच को बदलना चाहते है, या फिर ये कहा सकता हु वो भविष्य में धोखा नहीं खाना चाहते बलकी अपनी ज़िन्दगी को बदलना चाहते है जो बातें में आपको बताने वाला हु ये कड़वी जरूर है लेकिन बहुत काम की अगर आप भी एक सफल व्यक्ति बना चाहते हो तो इस पोस्ट को लाइक कर देना, और अगर आपको सारी ज़िन्दगी धके खाना चाहते है तो आपको ये बातें बुरी और बकबास लगेगी

आइये देखते है कोनसी है वो 6 बातें जिनकी वजहें से लोग कभी अमीर नहीं बनपते 

1. वो कभी जान ही नहीं पते के वो कभी अमीर बन सकते है 


ऐसा इस लिए होता है क्यूकि उनकी सोच बच्पन से ऐसी ही सोच बनी  होती है के ज्यादा पैसा अच्छी चीज नहीं है 
बड़े सपने नहीं  देखना चाहिए, जितनी चादर उतने पैर फैलाना चाहिए 
और इस वजह से उनकी सोच बदल जाती है ऐसे लोग सारी ज़िन्दगी पैसे को लेकर परेशान तो रहते है फिर भी पैसे को बुरी चीज समझते है, ऐसे लोग आपको पैसे के लिए 12 - 12 घण्टे कमर तोड़ काम करते हुए दिख जायेगे लेकिन फिर भी पैसे को बुरा बोलेगे

ज्यादा पैसा अच्छी चीज नहीं है, पैसा ही सरे फसाद की जड़ है, अगर आपको भी कोई ऐसा बोल के पैसा ज्यादा अच्छी चीज नहीं है तो उसे पूछना तुम थोड़े पैसे के लिए इतनी मेहनत क्यों कर रहा है, इतनी लम्बी नौकरी क्यों कर रहा है अगर उस के परिवार में कोई बीमार पढता है तो क्या वो सरकारी हॉस्पिटल में धके खाना चाहता है या उन्हें सबसे अच्छा इलाज  देना चाहता है 
अगर आपसे कोई ये कहे जितनी चादर उतने ही पैर फैलाओ तो उसे कहो में अपने पैरो को कंट्रोल नहीं करुगा में अपनी चादर बड़ी करुगा 

2. कभी भी ऐसे लोग एक्शन नहीं लेते


वो हमेश सोचते रहते है वो सोचते है, उम्मीद करते है जब उनके पास बहुत सारा पैसा आ जायेगा तो उनकी ज़िन्दगी कितनी बदल जायेगी लेकिन वो पैसे कमाने का कभी एक्शन लेते ही नहीं और इस वजह से वो लोग कभी भी पहला कदम नहीं उठाते, वो कभी भी पैसा कमाने के तरीके नहीं सोचते वो कभी अपने ज्ञान को कभी नहीं बढ़ाते जो वो काम कर रहे उस काम को और बेहतर तरीके से कर सके वो सिर्फ वहने बनाते है, वो हमेश दुसरो को दोषी मानते है आप उन्हें अक्सर ये कहते सुन सकते हो सफलता तो सिर्फ किस्मत की बात है, में कभी अमीर नहीं बनपाया क्युकी में गरीब परिवार में पैदा हुआ हु, में व्यापर नहीं कर सकता क्युकी मेरे पास पैसा नहीं है 

3.कामो को हमेशा टालते रहना 


अगर उन्हें कभी ये एहसास हो भी जाये तो वो कभी अपनी तरफ से वो कदम नहीं बढ़ाते, वो हमेश काम को टालते, वो हमेश इस सोच में में रहते है के एक दिन में भी करुगा, एक दिन में भी बहुत मेहनत करके अपनी ज़िन्दगी बदल दुगा, में भी पैसा बचाना शुरू करुगा। एक दिन में भी अपने सोच को बदलूँगा, एक दिन में भी अपने नॉलिज को बढ़ाऊंगा, वो सारी ज़िन्दगी अपने एक दिन के चक्कर में पड़े रहते है और करते कुछ नहीं जब आप उन्हें कुछ नया सिखने को बोलोगे तो उनका जवाब आएगा, मेरे पास सिखने का टाइम नहीं है, मुझे कोन सिखाएगा, वो किताबे पढ़ सकते है लेकिन नहीं पढ़ते, वो कामियाब लोगो की वीडियो देख या किताबे  पढ़ कर सिख सकते है, मगर वो ऐसा नहीं करते, वो ये काम करते है जैसे की आईपीएल देखना, गेम खेलना, टीवी देखन।

4. वो फ़ैल होने से डरते है 


बचपन में उन्हें कोई गलती करने पर या फ़ैल होने पर स्कूल या घर में उन्हें मारा या पीटा गया हो तो वो बड़े होकर भी वो फ़ैल होने से डरने लगते है, ऐसा जिन लोगो के साथ होता है ऐसे लोग रिक्स लेने से डरते है उनके सामने अफसर आते है मगर वो उसे जान ही नहीं पते, फ़ैल होने के डर से वो कोई बहाने भी ढूंढ लेते है, जैसे की मेरे पास पैसे नहीं है मेरे पास नॉलिज नहीं है, और ये लोग ऐसा भी सोचते है अगर इन्होने अपने गोल को सेट भी किया तो दूसरे लोग उन पर हसेंगे, उनकी पीठ पीछे बुराई करेंगे, लोग कहेगे के ये तो पैसा - पैसा करता रहता है. ये तो पैसे के पीछे भागता रहता है तो ऐसे लोग फ़ैल होने के डर से कभी कोशिश भी नहीं करते, वो ये सोचते है जैसा चल रहा है वैसा चलने दे

5. वो सीखना छोड़ देते है 


अगर उन्हें कोई नया बताता है तो उनका ऐटिटूड कुछ ऐसा होता है बाप को मत सीखा, मुझसे सब पता है उन्हें लगता है अगर उन्हें कोई नया कुछ बताएगा इसे उनकी झूटी स्मार्टनेस कम हो जाएगी मतलब उन्हें ये बोलने में शर्म आती है थैंक्स  यार मुझे तो ये पता भी नहीं था, सिम्पल सी बात है देखे आप जैसा पाने चाहते हो. जो आजतक अपने अभी तक नहीं पाया आपको कुछ ऐसा करना या सीखें होगा जो अपने अभी तक नहीं किया, फाइनेंस के लिए आपको आगे बढ़ते रहना और सीखें रहना होगा। 

खुद को अपडेट रखना बहुत जरुरी है, इस लिए आप जो काम करना चाहते हो उसके बारे में पढ़े या ऐसे लोगो के बारे में पढ़े जो इस काम में कामियाब पहले से है देखो और समझो। 

6. ऐसे लोग लगातार मेहनत नहीं करते 


कामियाब और नाकामियाब लोगो में ये बहुत बड़ा अंतर होता है, कामयाब लोग लगातार मेहनत करते है कोई काम बीच में नहीं छोड़ते 

हेल्थ का एक छोटा सा उदाहरण लेते है 


ज्यादतर लोग जिम जब ज्वाइन करते है जब उन्हें ये अहसास होता है यार मेरा पेट बहर आ गया है अब तो जिम ही जाना पड़ेगा, उन मे से ज्यादातर लोग 15 या 20 दिन ही जिम जाते है, और वापस अपने रूटीन पर आ जाते है कोई लोग हेल्दी खाना खाते है एक दो हफ्ते मुश्किल से करते है और फिर वापिस कचरा खाने लगते है, उनका ये ही भागने वाला ऐटिटूड फाइनेंस गोल में होता है ईन्वेस्मेंट में भी होता है सेविंग में भी होता है, कुछ महीने सेव करेंगे और कोई नया मेहेंगा फ़ोन देख कर वो पैसा खर्च कर देते है, अगर आपको सक्सेस चाहिए तो आपका ऐटिटूड नेवर कुइट वाला होने चाहिए

दोस्तों मेने आपको ये 6 बातें Get Smart से बतायी है अगर आप ऐसे ही बातें के बारे में जाना चाहते है जो आपको अमीर नहीं बने देती, तो में आपसे कहूँगा के आपको ये किताब जरूर पड़ने चाहिए जिसका लिंक में आपको निचे दे दिया है आप इस पर क्लिक कर सीधे आप इस किताब को खरीद सकते है



दोस्तों तो ये थी वो 6 बातें जिनकी वजह से लोग अमीर नहीं पते यह पोस्ट आपको कैसी लगी मुझसे कमेंट करके जरूर बताना, में आपके लिए ऐसे ही एक रोज पोस्ट लाता हु आप हमें फॉलो करना न भूले

Comments

Popular posts from this blog

बैंक लोन आसानी से लेने के 7 तरीके क्या हैं?