इवेंट मैनेजमेंट क्या है इवेंट मैनेजमेंट कोर्स कहा से करे पूरी जानकारी हिंदी में



दोस्तों आज के पोस्ट में आपको बताउगा के इवेंट मैनेजमेंट क्या होता है, इवेंट मैनेजमेंट में कोनसा कोर्स या डिप्लोमा करना चाहिए और कहा से करना चाहिए, कोनसे इंस्टीटूस से करने चाहिए इसके क्या फायदे है इस कोर्स को करने में कितनी फीस लगेगी और पूरा कोर्स होने के बाद जॉब कहा लगेगी और सेलरी कितनी मिलेगी,

दोस्तों अपने शादी इवेंट से लेकर छोटे या बड़े तो बहुत सारे इवेंट तो देखे होंगे भारत एक ऐसी जगह है जहा छोटे या बड़े इवेंट तो होते ही रहते है,

इवेंट मैनेजमेंट एक बहुत ही अच्छी फील्ड है. इसके लिए आपका क्रिएटिव होना तो जरूरी है ही साथ ही आपको टेक्नोलॉजी की भी अच्छी समझ होनी चाहिए. आप जितना ज्यादा Technology का इस्तेमाल करेंगे आप उतना ही अच्छा इवेंट ऑर्गनाइज़ कर पाएंगे

अगर आपको इवेंट, समारोह, अवार्ड फंक्शन आदि की प्लानिंग करना अच्छा लगता है, तो Event management आपके लिए एक बेहतर कैरियर ऑप्शन हो सकता है। किसी भी कार्यक्रम, शादी समारोह, अवार्ड फंक्शन, सेलिब्रिटी फंक्शन, बिजनेस फंक्शन, म्यूजिक या लॉन्च आदि तरह के कार्यक्रम का आयोजन इवेंट मैनेजर या इवेंट प्लानर करता है।

अगर आप भी इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आप इवेंट मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर इस फील्ड में कैरियर बना सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के लिए थिंकिंग पावर, क्लाइंट की डिमांड के बजट और डिमांड के मुताबिक इवेंट की प्लानिंग और ऑर्गनाइज करना आदि स्किल्स का होना आवश्यक है।

इवेंट मैनेजमेंट शादी, समारोह तक सीमित नही है। किसी भी अवार्ड फंक्शन, टीवी शो, म्यूजिक लांच, म्यूजिक फंक्शन, फ़िल्म अवार्ड, फैशन शो, थीम पार्टी, प्रदर्शनी, कॉरपोरेट सेमिनार, फंक्शन बड़े से बड़े समारोह की प्लानिंग और ऑर्गनाइज करने का काम Event manager ही करते हैं और यह काम काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इस प्रकार अगर आप भी Event Management में career बनाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेहतर कैरियर हो सकता है।

वर्तमान समय मे इवेंट मैनेजमेंट में आकर्षक कैरियर बनाया जा सकता है। एक समय था, जब इस सेक्टर में कैरियर के सीमित अवसर थे, लेकिन आज event management अनेक रोजगार की संभावनाओं को द्वार है। आजकल के समय मे हरकोई शादी, समारोह को बहुत आकर्षक लुक देना चाहता है। इवेंट management प्रोफेशनल आपके फंक्शन, समारोह को एक नया अंदाज, आकर्षक लुक देने में माहिर होते हैं। जिससे आपके फंक्शन की और भी शोभा बढ़ जाती है।



ऐसे पेशेवर जिनके पास घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक कौशल और क्षमताएं हों और जिनके प्रोग्राम में आम जनता, आधिकारिक कर्मचारी सदस्य और अन्य दर्शक किसी भी तरीके से शामिल हो, ऐसे प्रमोटर,

इवेंट मैनेजमेंट में करियरE vent Management

इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर के अनेक विकल्प मौजूद हैं। Event management course कर आप इस सेक्टर में अनेक पदों पर काम कर सकते हैं।

जैसे इवेंट प्लानर

इवेंट ऑर्गेनाइजर

इवेंट कोर्डिनेटर

क्रिएटिव इवेंट मार्केटिंग मैनेजर

बिजनेस डेवेलपमेंट एक्सक्यूटिव

इवेंट एक्स्क्यूटिंग ऑफिसर

पीआर और इवेंट मैनेजर

कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने वाले ग्रेजुएट्स को रिक्रूट करने वाली मुख्य कम्पनियां

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद वेतन संभावनाएं

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया –

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद करियर स्कोप

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए क्या है?

इवेंट मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम तथा डिग्री है.

ऐसे पेशेवर एजेंट जिनके पास घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक कौशल और क्षमताएं होती और जिनके प्रोग्राम में आम जनता, आधिकारिक कर्मचारी सदस्य और अन्य दर्शक किसी भी तरीके से शामिल हो, ऐसे प्रमोटर, विज्ञापनदाताओं और मार्केटिंग एजेंटों का उत्पादन करने के लिए इस कोर्स का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है ऐसे एजेंट को काम दिया जाता है 

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के लिए निम्नांकित मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कमसे कम  50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी ही चाहिए,

अपने पसंद के संस्थान में एडमिशन लेने के लिए  एमबीए एंट्रेस टेस्ट में न्यूनतम क्वालिफाइंग स्कोर होना बहुत आवश्यक है,

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए में प्रवेश प्रक्रिया (एडमिशन प्रोसेस) बहुत जरुरी है,

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को किसी भी वैध एमबीए एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा, तभी उन्हें किसी इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी में एडमिशनआसानी से मिल सकता है. किसी भी एग्जाम के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही मोड में एक निश्चित रकम के भुगतान के साथ किया जा सकता है. कुछ संस्थान प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का चयन करने के लिए

अलग जीडी / डब्ल्यूएटी और पीआई दौर आयोजित करते हैं. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को सभी राउंड क्लियर करने के बाद फीस की पहली किश्त का भुगतान करना ही पड़ता है.

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम)इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में एमबीए में प्रवेश लेने के लिए निम्नांकित परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं.

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए एक पोस्टग्रेजुएट कोर्स है. इस श्रेणी के तहत कोई अन्य पाठ्यक्रम नहीं है

जीएमएसी द्वारा आयोजित एनएमएटी आईबीएसएटी

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में एमबीए

भारत में इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए के लिए कुछ प्रसिद्द कॉलेज Best Event Management College in India

इंटरनेशनल सेंटर फॉर इवेंट मैनेजमेंट दिल्ली

एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन दिल्ली

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस दिल्ली

अमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट दिल्ली

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड इवेंट्स जबलपुर मध्य प्रदेश

इवेंट मैनेजमेंट डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट मुंबई

झारखण्ड राय यूनिवर्सिटी रांची

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट महाराष्ट्र

कॉलेज ऑफ इवेंट्स एंड मीडिया पुणे

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट मुंबई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस,दिल्ली

इंटरनेशनल सेंटर फॉर इवेंट मैनेजमेंट,दिल्ली

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड इवेंट्स जबलपुर

इवेंट मैनेजमेंट डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट,मुंबई

कॉलेज ऑफ इवेंट्स एंड मीडिया, पुणे

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मीडिया स्टडीज, अहमदाबाद

एमिटी इंस्टीट्यूट , नई दिल्ली

इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन फिल्म एंड टेलीविजन,कलकत्ता

एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कॉम्युनिकेशन, दिल्ली

इम्पैक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली

एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा

निम्स यूनिवर्सिटी, राजस्थान

नोयडा इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी, नोयडा

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद नौकरी के अवसर और सैलरी कितनी रहेगी

इवेंट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 20 से 30 हजार होती है। डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर कोर्स की फीस 50 हजार से 1 लाख प्रतिबर्ष भी हो सकती है। अगर आप एमबीए किसी बड़े प्राइवेट संस्थान से करते हैं तो फीस काफी ज्यादा हो सकती है। गवर्नमेंट कॉलेज में फीस काफी कम होती है।
इवेंट मैनेजमेंट में बैचलर, मास्टर, डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन डायरेक्ट भी मिल जाता है। कुछ बड़े संस्थान एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट में प्राइवेट संस्थानों में एडमिशन डायरेक्ट भी मिल जाता है। लेकिन वंही गवर्नमेंट और अच्छे एमबीए कॉलेज में एडमिशन के आईबीएसएटीलिए कैट, मैट, स्नैप,जीएमएसी द्वारा आयोजित एनएमएटी एग्जाम के माध्यम से एडमिशन मिलता है।

इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या ग्रेजुएशन कर चुके हों। अगर आप event management में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा करना चाहते हैं, तो 
आप 12वीं के बाद Event Management Course कर सकते हैं। मास्टर in इवेंट मैनेजमेंट या पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट, एमबीए इन इवेंट मैनजमेंट के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। बैचलर डिग्री की अवधि 3 बर्ष, डिप्लोमा 2 बर्ष, मास्टर डिग्री 2 बर्ष होती है। इसके साथ ही आप इवेन्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं।

यदि कैम्पस प्लेसमेंट या फिर किसी भी उम्मीदवार के पहले जॉब की बात हो तो उस समय वो जॉब प्रोफाइल बहुत मायने रखती है. यह प्रोफाइल भविष्य में उम्मीदवारों की ग्रोथ में बहुत सहायक मदतगार होती है. इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद उम्मीदवार निम्नांकित प्रोफाइल पर भी काम कर सकते हैं.

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद करियर स्कोप और जॉब 

इवेंट मैनेजमेंट एक उभरता हुआ उद्योग बिज़नेस है, खासकर भारत जैसे देश में जहां युवा आबादी दुनिया के अन्य देशों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक रूचि रखते है. इस क्षेत्र में कुशल इवेंट मैनेजर्स की बहुत अधिक डिमांड रहती है. एक बार इस इंडस्ट्री में प्रवेश कर लेने के बाद कुछ अन्वेषण करने के बाद कई आकर्षक विकल्प अवसर मिलेंगे जिसमें उम्मीदवार एक शानदार करियर की आसानी से शुरुआत कर सकते हैं और ढेर सारा पैसा कमा सकता है,

इवेंट प्लानर

क्रिएटिव इवेंट मार्केटिंग मैनेजर

इवेंट ऑर्गेनाइजर

इवेंट एक्स्क्यूटिंग ऑफिसर

बिजनेस डेवेलपमेंट एक्सक्यूटिव

इवेंट कोर्डिनेटर

कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव

पीआर और इवेंट मैनेजर

सर्टिफिकेट कोर्स इन इवेंट मैनेजमेंट

डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट

पीजी डिप्लोमा इन मीडिया एंड इवेंट मैनेजमेंट

बैचलर इन इवेंट मैनेजमेंट

बीएससी इन इवेंट मैनेजमेंट

बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट

बीए इन इवेंट मैनेजमेंट

मास्टर इन इवेंट मैनेजमेंट

एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद वेतन सैलरी की संभावनाएं जॉब का क्या इस्कोप है 

इवेंट मैनेजमेंट ग्रेजुएट का वेतन उनके उस प्रोफ़ाइल पर निर्भर करता है जिस पर वे काम कर रहे होते हैं.  इनका शुरुआती वेतन 30,000 प्रति माह से शुरू हो सकता है,

लेकिन इस डोमेन में वेतन वृद्धि की अत्यधिक गुंजाइश रहती है और वार्षिक पैकेज इस डोमेन में अनुभव के आधार पर 20 लाख तक पहुंच सकता है और अगर वो  इसे अच्छे से काम करता है तो वो २० लाख से भी ज्यादा कमा सकता है 

प्रोफाइल के हिसाब से इस क्षेत्र में मिलने वाली जॉब या सैलरी का ग्राफ क्या है

जॉब प्रोफाइल एवेरेज सैलरी(लगभग) इवेंट कोर्डिनेटर रूपये. 224,344
इवेंट मैनेजर रूपये. 358,370
इवेंट प्लानर रूपये. 364,018
सीनियर इवेंट मैनेजर रूपये. 738,907


इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने वाले ग्रेजुएट्स स्टूडेंटको रिक्रूट करने वाली कुछ जॉब देने वाली मुख्य कम्पनियां है 
भारत एक ऐसा देश है जहां हर दिन कुछ न कुछ समारोह या छोटे या बड़े इवेंट अन्य घटना मनोरंजन,किसी उत्पाद या सेवा को बढ़ावा देने या ब्रांड छवि को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है. आजकल ये सारी घटनाएँ तथा प्रोग्राम इसकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा आयोजित की जाती है. इसलिए इस क्षेत्र में युवाओ के लिए बहुत इस्कोप है 

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने वाले ग्रेजुएट्स को रिक्रूट करने वाली कुछ मुख्य कम्पनियां इस प्रकार हैं

टीसीआई कंसल्टेंसी सर्विसेज 'एंड ई' इवेंट्स
सिनेयुग इंटरटेन मेंट 360 डिग्री
विब्स इंटरटेनमेंट्स
हनमेर एंड पार्टनर
एकमे  इवेंट्स इंडिया
रिलायंस एंटरटेनमेंट
कॉक्स एंड किंग्स
वाव इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
विजक्राफ्ट

दोस्तों  हमे आपसे उम्मीद है की Event management me career kaise banaye आपको ये जानकारी बहुत पसन्द आयी होगी। उम्मीद करता हु इस पोस्ट से आपको Event management career की सही इन्फॉर्मेशन मिल गई होगी। जिससे आप Event Management course  को आसानी से कर  Event Manager के तौर पर कैरियर बना सकते हैं। All Detail about career in event management and job in event management.
अगर फिर भी आपको कोई भी प्रोबलम है तो आप हमे कमेंट में लिख कर जरुरु बताये में आपको उसका रिप्लाई जरूर दुगा /


Comments

Popular posts from this blog

ये आदत आपको कभी अमीर नहीं बनने देती

बैंक लोन आसानी से लेने के 7 तरीके क्या हैं?